नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली है. मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ आज विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ सैकड़ा जमाया है. उन्होंने 122 गेंद में 165 रन बनाए हैं. इस धमाकेदार पारी में 17 चौके और 7 छक्के लगाए हैं.
रचा इतिहास
टूर्नामेंट में यह पृथ्वी का चौथा शतक है, इसमें एक दोहरा शतक भी देखने को मिला है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 89 गेंद पर 105 रन की नाबाद पारी खेली थी. पुडुचेरी के खिलाफ 152 गेंद पर 227 रन बनाए. वहीं क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ 123 गेंद पर 185 रन की शानदार पारी खेलकर रिकार्ड बनाया था.
इसे भी पढ़े-यहां आया पृथ्वी का तूफान, खेल दी 185 रन की पारी, बना दिए कई रिकॉर्ड्स
पृथ्वी शॉ से पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से धोनी और विराट कोहली के नाम था, एमएस धोनी साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 183 रन की नाबाद पारी खेली थी, तो वहीं विराट कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 183 रन बनाए थे.
शॉ ने इस सीजन में 7 मैचों में अब तक 754 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2018 के सीजन में 8 मैचों में 723 रन बनाए थे.
इसे भी पढ़े- ये सलामी बल्लेबाज अजीब तरीके से हुआ आउट, जानिए इस बारे में आईसीसी का नियम
फॉर्म में वापस लौटे
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं दी गई थी. भारत लौटने के बाद पृथ्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभाली और फॉर्म भी हासिल किया.