नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है. कोरोना संक्रमण थमने के बाद फिर मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. एक दिन में 26 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले है. वहीं इस संक्रमण से 118 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,85,339 हुई. कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है. वहीं अब तक देश में कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.
सात राज्यों में बढ़े मामले
केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में नए मामले में बढ़ोतरी हो रही है. एक दिन में देशभर में कोरोना संक्रमण के 87.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए है.
छत्तीसगढ़ में 4 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. रायपुर और दुर्ग समेत कुछ जिलों में लगातार ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 475 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 129 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए है.
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में नहीं थमी कोरोना की रफ्तार, 475 नए संक्रमित मरीज, 4 लोगों की मौत
इसे भी पढ़े-लोगों को केमिकल युक्त गुलाल से बचाने की मुहिम, महिलाएं तैयार कर रही हर्बल गुलाल
रायपुर में 133 कोरोना मरीज, दुर्ग में 135, बिलासपुर में 69, सूरजपुर में 20, सरगुजा में 17 कोरोना मरीज मिले हैं. आज रायपुर में 1, दुर्ग में 1, बिलासपुर में 1 और सरगुजा में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 9 हजार 433 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 890 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 6 है. प्रदेश में आज 24 हजार 784 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.
इसे भी पढ़े- दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया का पलटवार, ईशान, कोहली का शानदार अर्धशतक
मध्यप्रदेश में एक दिन में 643 नए मामले
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ने कहर बरपा दिया है. संक्रमण से जहां दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं सैकड़ों नए मामले सामने आए हैं. पूरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4740 बताई गई हैं.
मप्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना बचाव की नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती जिलों में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की पहचान कर उन्हें सात दिन तक हर हाल में क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी जाए. इसका प्रचार प्रसार नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में किया जाए. इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर,खरगौन, बैतूल में महाराष्ट्र से आने वाले मालवाहक वाहनों के आवागमन को बाधित नहीं किया जाएगा, लेकिन सीमा पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी.
इसे भी पढ़े-निजीकरण के विरोध में आज से बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, इन सेवाओं पर पड़ेगा असर…
इंदौर और भोपाल में भी फूटा कोरोना बम
जानकारी के अनुसार, 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 643 नए मामले सामने आए है. इनमें इंदौर शहर में 263 नए मामले शामिल हैं. इसी तरह भोपाल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ गई हैं. भोपाल में 139, जबलपुर 40, ग्वालियर 30 नए कोरोना केस सामने आए हैं. 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई 2 मौत की खबर है. वहीं प्रदेश में अभी एक्टिव केस की संख्या 4740 बताई गई हैं.