मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ पत्रकारों ने धक्कामुक्की और मारपीट का मामला मुरादाबाद थाने में दर्ज किया है. इस एफआईआर को अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सरासर झूठा कहा है.

उन्होंने अखिलेश यादव का बचाव करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव पर लगे मुकदमें पूरी तरह से झूठे हैं. झूठी कार्यवाही किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए.

शिवपाल यादव ने कहा, जब जेड प्लस सुरक्षा थी तो प्रशासन की जिम्मेदारी भी बनती थी, मुरादाबाद में प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है.

बता दें कि मुरादाबाद में अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों और सपा कार्यकर्ताओं के बीच खूब हंगामा हुआ था. इसको लेकर पत्रकारों ने अखिलेश यादव और उनके अज्ञात 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. वहीं सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह ने भी दो टीवी पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें – Video: अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा, जाने बाउंसरों ने पत्रकारों के साथ क्या किया…

इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि यह एफआईआर भाजपा सरकार की हताशा का प्रतीक है. आने वाले चुनाव में हार रही है.

यह भी पढ़ें – एफआईआर पर अखिलेश यादव का ट्वीट, कहा- यह हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक