रायपुर. आरएसडी रायपुर में ड्यूटी के दौरान आज रविवार को एक हादसा हो गया. हादसे में रेलवे कर्मचारी बाबूलाल मीना के दोनो पैर में गंभीर चोटें आई है.
इस हादसे में रेलवे कर्मचारी का एक पैर लगभग कट गया है, वहीं दूसरे पैर में गंभीर चोट आई है. उक्त स्टॉफ को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉ प्रीतम अग्रवाल उनका ऑपरेशन कर रहे है. इसकी पुष्टि डॉ सुनील खेमका ने की है.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ये हादसा शंटिंग ड्यूटी के दौरान हुआ है.
कोरोना से रेलवे क्लर्क की मौत
वहीं कोरोना से शुक्रवार को एक कमर्शियल क्लर्क की मौत से भी रेल परिवार में दहशत का माहौल है. जिस स्टॉफ की मौत हुई उनका रिटायरमेंट महज 3 महीने बाद था. यही कारण है कि रेलवे कर्मचारियों में इस बात का गुस्सा है कि रिटायरमेंट के वक्त भी उनसे हॉट स्पॉट में अधिकारी ड्यूटी करवा रहे है.
अनारक्षित बुकिंग काउंटर में करते थे ड्यूटी
बुकिंग क्लर्क आरएल साहू अनारक्षित बुकिंग केंद्र में ड्यूटी करते थे. वहीं से उन्हें कोरोना हुआ. इसके अलावा यहां ड्यूटी करने वाले करीब 10 कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके है.
डीआरएम ऑफिस में स्क्रीनिंग नहीं
वहीं रायपुर रेल मंडल का कोरोना स्पैडर बन चुके डीआरएम ऑफिस में भी स्क्रीनिंग की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं यहां सुरक्षा के भी कोई खास इंतेजाम आरपीएफ के नहीं है. 2 दिनों पहले ही यहां एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे कर्मचारी का मोबाइल चोरी करते हुए स्टॉफ ने पकड़ा था. उक्त व्यक्ति रेलवे की कोई फाइल भी चोरी करने के उद्देश्य में वहां पहुंचा था.
- इसे भी पढ़े
- कोरोना कहर : रिकार्ड 43 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, 197 की मौत
- UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State