डिंडोरी. प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत के एक उपयंत्री को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. उपयंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
एक लाख रुपए मांगी थी रिश्वत, 75 हजार में तय हुआ था मामला
जानकारी के अनुसार बजाग जनपद क्षेत्र में पदस्थ उपयंत्री दिनेश मिश्रा को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते जिला मुख्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया गया कि आरोपी इंजीनियर द्वारा मटेरियल सप्लाई का भुगतान कराने के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी थी. मामला 75 हजार में तय हुआ था. 30 हजार की पहली किस्त लेते लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपित उपयंत्री को रेस्ट हाउस लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
प्रार्थी जनपद क्षेत्र में मटेरियल सप्लाई करता है
प्रार्थी पवन विश्वकर्मा निवासी बजाग रैयत जनपद क्षेत्र में मटेरियल सप्लाई करता है. सप्लाई मटेरियल का भुगतान कराने के साथ सीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. पीडि़त ने 17 मार्च को इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी. लोकायुक्त पुलिस ने योजना के अनुसार प्रार्थी को 500-500 रुपए के नोट पर अदृश्य रंग लगाकर आरोपी के पास भेजा. आरोपी ने जैसे ही रुपए लेकर अपनी जेब में रखा, तभी पीछे से टीम पहुंची और दिए नोट जब्त किए. आरोपी का हाथ धुलवाया गया जिससे रुपए में लगा रंग निकला. फिलहाल लोकायुक्त की टीम कार्रवाई पर जुटी हुई है. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से विभाग में हडकंप की स्थिति है.
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें