सागर. पुलिस को अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर के एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. मोतीनगर पुलिस ने बीती रात लेहदरा नाका रेलवे फाटक के समीप भोपाल-झांसी बायपास मार्ग पर घेराबंदी करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के पास से 75 किलो गांजा सहित एक स्कार्पियो एवं स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कार्रवाई के दौरान दो तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए.
दो आरोपी एमपी के अन्य छत्तीसगढ़ और ओडिशा के
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि बीती देर रात बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस ने लेहदरा नाका रेलवे फाटक के पास सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक सीजी 05 एए 1158 एवं सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 1662 को रोका. वाहन को चेक करने पर गांजा तस्करों से 75 किलो गांजा मिला.
प्लास्टिक की 4 बोरिया में रखा था गांजा
आरेापी भूपेंद्र पिता तिलीयन साहू 30 साल निवासी झिरया थाना अर्जुनी जिला धमतरी, मुकेश पिता रंजीत सिंह राजपूत 32 वर्ष निवासी ग्राम दानीटोला थाना कोतवाली, आशीष कुमार पिता कैलाश गौड़ 25 साल निवासी ग्राम चारमा थाना चारमा़, लक्की उर्फ लक्ष्मीप्रसाद पिता रामगोपाल सिन्हा 22 साल निवासी चारमा, हेमंत पिता रामजी निषाद 24 साल निवासी दानी टोला बरपाड़ा सभी छत्तीसगढ़ निवासी. गुनेश्वर पिता बाटा साहू 25 साल निवासी सिलेटापड़ा थाना कंटामाल ओडिशा को गिरफ्तार किया है. मौके से मुकेश कुचबंदिया और सतीश सेन दोनों निवासी सागर मध्यप्रदेश मौके से भाग निकले. बदमाश गांजे को चार प्लास्टिक की बोरियों में रखे हुए थे. मामले में अभी पूछताछ जारी है.
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें