रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक साल बाद नगर पालिक निगम के लिए नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है. फिलहाल नाम लिफाफे में बंद है. बैठक में घंटों मशक्कत के बाद यह फैसला हुआ. नेता चुनने के लिए निगम के सभापति ने कई बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा था. पत्र में  नगर पालिका निगम में नेता प्रतिपक्ष बगैर सामान्य सभा संचालन में आने वाली दिक्कत उल्लेख किया गया था.

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि नाम तय हो गया है. प्रक्रिया अनुसार जल्द एलान किया जाएगा.

वहीं मिनल चौबे  ने कहा कि मुझे लगता कि मुझे हाईकमान मौका जरूर देगी.

पार्षद मृत्युंजय दुबे ने भी कहा कि मैं रेस में हूं, कहा नहीं जा सकता कि कौन नेता प्रतिपक्ष बनेगा. अभी बंद लिफाफे में नाम है. सभी ने अपना मत दिया है. 28 में से एक पार्षद तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ पाए. जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का नाम की घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें