रायपुर। होली के दिन गाइडलाइन का पुलिस सख्ती से पालन करवाएगी. इस दौरान शहर में 500 का बल तैनात रहेगा. इसके अलावा थानों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग दी जा रही है. हर थानों के निगरानी और गुंडा बदमाशों को बुलाकर समझाइश दी जा रही है. सक्रिय बदमाशों पर कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि होली के मद्देनजर कल रात एसएसपी द्वारा बैठक ली है, जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी और सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि होली शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाए और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें. इसके साथ ही कोरोना को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों को लेकर सभी को समझाइस दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में टेनिस अकादमी खोलना चाहते हैं पूर्व टेनिस स्टार आंद्रे अगासी
एएसपी पटले ने बताया कि सभी थानों के निगरानी और गुंडे बदमाशो को थाने बुलाया जा रहा है, जो बदमाश वर्तमान में एक्टिव है उन पर कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है. बाकियों को सख्त समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है. होली के दिन जो लोग गाइडलाइन का पालन नही करेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. सभी थानों में पृथक से पेट्रोलिंग दी जा रही है. होली के दिन लगभग 500 का बल तैनात रहेगा.
Read more : Bangladesh Marks its 50 years of Freedom; PM Modi to Solicit the Events in his 2 Day Trip
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?