![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जगदलपुर। बस्तर में DRDO का ड्रोन ट्रायल के दौरान क्रैश हो गया. ड्रोन को ट्रायल के लिए उड़ाया जा रहा था. तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार हो गया. लैंडिंग के वक्त संपर्क टूटने के कारण एयरपोर्ट के दीवार पर जा गिरा. दीवार से टकराने के कारण ड्रोन के परखच्चे उड़ गए हैं. ड्रोन को हैदराबाद से मंगाया गया था.
ड्रोन का सेटअप बस्तर में लगाया गया
दरअसल, बस्तर में नक्सलियों के ऊपर निगरानी रखने के लिए DRDO की ड्रोन को उड़ाया जाता है. पहले ये ड्रोन हैदराबाद से उड़ाया जाता था, लेकिन अब बस्तर में एयरपोर्ट के विस्तार के बाद इस ड्रोन का सेटअप बस्तर में लगाया गया है. एक ही ड्रोन बस्तर में चलाया जा रहा था. हाल ही में एक और ड्रोन को हैदराबाद से मंगाया गया था.
इसे भी पढ़ें: दिव्यांग प्लेयर की गुहार: साहब मेरे पास डिग्री-अवॉर्ड की पड़ी भरमार, फिर भी बेरोजगार
तकनीकी कारणों से ड्रोन दीवार से जा टकराया
DRDO की ड्रोन की ट्रायल चल रही थी. इसी बीच ड्रोन एयरपोर्ट के दीवार पर सम्पर्क टूटने से आ गिरा. एयरपोर्ट से हाइवे लगा हुआ है. हाइवे से लगातार राहगीरों की आवाजाही रहती है. जिस वक्त यह ड्रोन गिरा राहगीर बाल-बाल बचे. यह ड्रोन का संपर्क अगर कंट्रोल से टूटता है, तो ड्रोन खुद से अपनी लैंडिंग कर सकता है, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से ड्रोन दीवार से जा टकराया.
देखें वीडियो:
ट्रेनिंग के लिए इस ड्रोन को उड़ाया जा रहा था
मामले में बस्तर एसपी से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए इस ड्रोन को उड़ाया जा रहा था. एयरपोर्ट के बेस से ट्रायल के दौरान ही कुछ टेक्निकल कारणों से संपर्क टूटने से गिर गया. जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली. तत्काल मदद के लिए भेजा गया. जांच के बाद ही इसकी बाकी जानकारी मिल पाएगी.
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें