चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दुर्ग जिले में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह है. ढौर गांव अचानक कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. 180 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे अब जिले के अन्य गांवों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है.

देखें वीडियो-

ढौर गांव में तकरीबन 4500 की आबादी हैं. 1500 परिवारों के इस गांव में अब लोगों का बाहर आना बंद करा दिया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर 2500 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया है. इनमें 180 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गांव में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसलिए ढौर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: राजधानी में सुबह से अबतक कोरोना से 9 लोगों की मौत, बढ़ सकते हैं आंकड़े..!

गांव में बाहर से आने जाने वालों की सूची की जी रही तैयार

गांव में बाहर से आने जाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. शादी, अंत्येष्टि में भी 50 लोगों की अनुमति दी जा रही है. दुर्ग CMHO डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर का कहना है कि ढौर गांव में लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. अभी भी गांव को कंटेंमेंट जोन बनाकर सैंपल लिए जा रहें हैं. लोगों को आइसोलेट किया रहा है. ज्यादा गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:  BREAKING: राजधानी में नाइट कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी

180 लोग कोरोना संक्रमित

CMHO डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि शनिवार को 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में कैंप लगाया गया था. गांव में अबतक 2500 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया है. इसमें से 180 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

एहतियातन के लिए ये अपील

एहतियातन सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. 60 वर्ष से अधिक के जो व्यक्ति हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. साथ ही जिन्हें कोरोना के लक्षण नहीं है, होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें