स्पोर्ट्स डेस्क- IPL सीजन-14 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जाहिर सी बात है IPL शुरू होने के महज कुछ दिन पहले ही टीम के कप्तान का चोटिल होकर टीम से बाहर होना किसी भी टीम के लिए एक बड़ा झटका है. ये बात हर कोई जानता है कि श्रेयस अय्यर कमाल के बल्लेबाज भी हैं. टीम को बैलेंस भी करते हैं, पिछले सीजन में इन्ही की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के इस ऑलराउंडर का कमाल, 6 गेंद में जड़े 6 सिक्सर, ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया नया कप्तान
श्रेयस अय्यर के आईपीएल के सीजन-14 से बाहर होने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिषभ पंत को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग का रिषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान है.
पोंटिंग ने ट्वीट किया
दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन ऋषभ पंत इसका कैसे फायदा उठाता है यह देखने के लिये बहुत ज्यादा उत्सुक हूं.
इसे भी पढ़ें: टेस्ट मैच में वापसी को लेकर भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान, पढिए पूरी खबर
आत्मविश्वास से भरा हुआ
पंत को लेकर पोंटिंग ने कहा है कि अपने हाल के प्रदर्शन के कारण वो इसका हकदार था. वो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, मुझे पूरा विश्वास है कि कप्तानी उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बनाएगी, पोंटिंग ने कहा है कि युवा पंत के लिए ये एक बेहतरीन अवसर है जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसमें कोई शक नहीं कि इससे उनका कप्तानी करते वक्त मनोबल बढ़ेगा.
सीजन के शुरू होने का इंतजार
पोंटिंग ने पंत को लेकर आगे कहा है कि कोचिंग ग्रुप उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. हम इस सीजन के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
सीरीज से लगातार कमाल
गौरतलब है कि रिषभ पंत पिछले कुछ सीरीज से लगातार कमाल कर रहे हैं. अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. अब देखना ये है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जो उन पर भरोसा जताया है. अपनी टीम का कप्तान बनाया है क्या रिषभ पंत अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बना पाएंगे.
Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक क