रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप झूठ और गलत है. वादाखिलाफी तो भाजपा ने लगातार छत्तीसगढ़ और देश में मतदाताओं के साथ की है. वादाखिलाफ़ी तो बीजेपी सरकार की फ़ितरत है.

इसए भी पढ़ें: BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में लगेगा लॉकडाउन! सीएम भूपेश ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश

शैलेश ने कहा कि बीजेपी की वादाखिलाफी ने ही उन्हें छत्तीसगढ़ में 15 सीटों तक पहुंचाया है. रमन सरकार ने अपने वादे नहीं निभाए. कांग्रेस सरकार काम कर रही है, तो पीड़ा हो रही है. 2003, 2008 और 2013 के चुनाव में भाजपा ने संकल्प पत्र और घोषणा पत्र के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी ही तो की थी.

रमन सिंह पर हमला

छत्तीसगढ़ के किसानों को रमन सिंह बताए कि 2100 रू समर्थन मूल्य, 5 साल तक 300 रू बोनस, एक-एक दाना धान की खरीद का क्या हुआ था?.  भाजपा से 5 हॉर्स पावर पंप के मुफ्त बिजली कनेक्शन का हिसाब किसानों को भाजपा को देना चाहिए था. हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय और हर आदिवासी परिवार से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी क्या रमन सिंह जी ने दी.

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने की सवालों की बौछार-

  • रमन सिंह जी की वादाखिलाफी को बताते हुए भाजपा की केंद्र सरकार की वादाखिलाफी याद दिलाना चाहेंगे क्या हुआ ?
  • हर साल 2 करोड़ रोजगार के अवसरों का?
  • 15 लाख हर व्यक्ति के खाते में आने वाले थे क्या हुआ?
  • किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने के झूठे खोखले वादों का झूठ बोलने वाले धोखा देने वाले,
  • मतदाताओं से छल करने वाली भाजपा कांग्रेस पर कोई आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं रखती है.
  • भूपेश बघेल जी की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.
  • वादाखिलाफी तो भाजपा की सरकारों की फितरत है.
  • भाजपा केंद्र सरकार ने भी तो अच्छे दिन आयेंगे का वादा किया था, लेकिन दिन नहीं आए.
  • विदेशों से कालाधान नही आया-एक पैसा नहीं आया.
  • हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख नहीं आए.
  • जीरो टालरेंस अगेन्स्ट करप्शन भी झूठा वादा साबित हुआ.
  • मजबूत लोकपाल भी नहीं आया.
  • हर साल दो करोड़ युवाओं का रोजगार नहीं मिला, लेकिन जीएसटी नोटबंदी से करोड़ों का रोजगार छिन गया.

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रमन सिंह काम करने वाली कांग्रेस सरकार पर मिथ्या आरोप लगाते हुए बड़ी-बड़ी बात न करें.  5 वर्षो में 10 करोड़ लागो को रोजगार नहीं मिला. महिला आरक्षण बिल भी पारित नहीं कराया जा सका. वन रैंक वन पेंशन भी झूठा वादा निकला. महंगाई पर लगाम लगाने में मोदी सरकार विफल रही.

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में छत्तीसगढ़ ने किया कमाल, जीएसटी राजस्व में हुई दो प्रतिशत की बढ़ोतरी…

स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू का फसल की लागत पर 50 प्रतिशत दे पाने में मोदी सरकार विफल रही. केंद्र सरकार के कृषि एवं लागत मूल्य आयोग की रिपोर्ट में धान की लागत 1484 रूपये प्रति क्विंटल दर्शाया गया. उसके बाद डीजल के दाम 14-15 रूपयों की एवं खाद की कीमतें 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मोदी सरकार पर हमला

इन सबको देखते हुए किए गए वादों अनुरूप मोदी जी को 2500 रूपये एमएसपी की घोषणा करनी थी, जो नहीं की गई.  मात्र 1750 रूपये की गई. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ राज्य 2500 रूपये में किसानों द्वारा उत्पादित धान की खरीदी की गई है.प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी नेछत्तीसगढ़ की भाजपा सरकारों की वादाखिलाफी पर कहा है कि रमन सिंह पहले इसे देख लें. उसके बाद कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी के झूठे आरोप लगाएं.

राहुल पर रमन का हमला

बता दें कि रमन सिंह ने राहुल गांधी पर हमला किया था कि आप छत्तीसगढ़ आईए और “विज्ञापनों के झूठ” से बाहर आकर “सत्य का ज्ञान” कीजिए। -शराबबंदी -एक लाख रोजगार -2500 रु बेरोजगारी भत्ता -2500 रु धान का MSP -वृद्धा पेंशन समेत अन्य वादे अब तक 36 में से 1 वादा भी पूरा नहीं कर पाई.

शैलेश नितिन त्रिवेदी की मुख्य बातें-

  • PCC संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का बयान
  • रमन सिंह के आरोप गलत झूठे और निराधार
  • वादाखिलाफ़ी तो BJP सरकार की फ़ितरत है
  • BJP की वादाखिलाफ़ी ने ही उन्हें छत्तीसगढ़ में 15 सीटों तक पहुंचाया
  • रमन सरकार ने अपने वादे नहीं निभाये : कांग्रेस सरकार काम कर रही है तो पीड़ा हो रही है
  • 15 वर्षो की भाजपा की वादाखिलाफी ने ही तो भाजपा को 15 सीटों तक पहुंचाया

 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें