वॉशिंगटन। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने मीडियाकर्मियों को अनोखे अंदाज में ‘अप्रैल फूल’ बनाया. जिल बाइडन के साथ विमान से कैलिफोर्निया से संवाददाता वाशिंगटन लौट रहे थे. तभी अनोखे अंदाज में जिल बाइडन ने अप्रैल फूल बनाया. खाना सर्व करने के दौरान ‘जैस्मिन’ नाम की प्लेट लगाए हुए एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सभी को डव आइसक्रीम बांटी. इसके बाद सर्व करके वहां से चली गईं.
इसे भी पढ़ें: ऑफलाइन परीक्षा का विरोध: सड़क पर बैठे 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राएं
ऐसे बनाया अप्रैल फूल…
आइसक्रीम बांटकर जाने के बाद कुछ मिनट बाद ‘जैस्मिन’ इस बार बिना विग के सबके सामने हंसते हुए आईं. अप्रैल फूल्स कहते हुए आईं तब सबको मालूम चला कि फ्लाइट अंटेडेंट के भेष में जिल बाइडन थीं. प्रथम महिला के सहयोगियों ने संवाददाताओं को बताया कि ‘जैस्मिन’ की असली पहचान मालूम चलने के बाद वे भी उतने ही हैरान थे.
इसे भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची…
खुश होने के पल जब भी मिलें उन्हें चुरा लेना चाहिए
अपने 2019 के संस्मरण “व्येहर द लाइट एंटर्स” में बाइडन ने स्वीकार किया था. उन्हें मजाक करना बहुत पसंद है. ओबामा प्रशासन के दौरान जब उनके पति उपराष्ट्रपति थे. तब वह एक बार ‘एयर फोर्स टू’ विमान के सामान रखने वाले हिस्से में छिपकर बैठ गईं थी. इससे वहां सामान रखने की कोशिश कर रहा व्यक्ति डर गया था. उन्होंने लिखा था ‘मैं हमेशा से मानती हूं कि खुश होने के पल जब भी मिलें उन्हें चुरा लेना चाहिए.
लगेज कंपाउंड में छिप चुकी हैं जिल
ओबामा प्रशासन के दौरान जब उनके पति उपराष्ट्रपति थे, तब वह एक बार एयर फोर्स टू विमान के सामान रखने वाले हिस्से में छिपकर बैठ गईं थी. वहां सामान रखने की कोशिश कर रहा व्यक्ति डर गया था. उन्होंने लिखा था कि मैं हमेशा से मानती हूं कि खुश होने के पल जब भी मिलें उन्हें चुरा लेना चाहिए.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें