असम। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में ताबड़तोड़ रोड शो और चुनावी प्रचार कर रहे हैं. असम में CM भूपेश ने धुआंधार चुनाव प्रचार के दौरान लल्लूराम और न्यूज 24 से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि असम में मोदी-शाह का जादू नहीं चला. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा.  सीएम ने कहा कि काठ की हंडी बार-बार नहीं चढ़ती.

 

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री बघेल ने नक्सली हिंसा में जवानों की शहादत पर जताया गहरा दुख

सीएम भूपेश ने कहा कि दिसपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मनजीत महंतो के लिए रोड शो किया. करीब 4 किलोमीटर लंबा रोड शो था.
न्यूज़ 24 से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बना रही है. असम की जनता ने फिर कांग्रेस पर भरोसा जताया है. असम में काठ की हंडी बार-बार नहीं चढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें:  कोरोना से जंग जीतने में लापरवाही, पिकअप-ट्रैक्टर में ठूंस-ठूंस कर ला रहे लोगों को, डिस्टेंस का ध्यान नहीं…

सीएम ने अभ्यापुरी में सभा को संबोधित किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिसपुर विधानसभा में शाम 4 बजे रोड शो हुआ. भूपेश बघेल
ने रोड शो से पहले तीन स्थानों पर सभा को संबोधित किया. हाटापरा, बरपेटा और अभ्यापुरी में सभा को संबोधित किया. सीएम ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. असम में कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है.

देखें रोड शो का वीडियो-

read more: Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States

40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे  

बता दें कि तीसरे और अंतिम चरण के लिए 6 अप्रैल को मतदान है. 40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके पहले 86 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें