सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज रायपुर लाया गया. शहीद जवान का नाम बबलू रंबा है, जो सीआरपीएफ के जवान थे. पार्थिव शरीर को रायपुर एयरपोर्ट से प्लेन के माध्यम से गुवाहाटी भेजा जाएगा.

वहीं सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह भी रायपुर पहुंचे. जहां वे रायपुर से सीआरपीएफ के आईजी व डीआईजी से रिव्यु मीटिंग करेंगे. कुलदीप सिंह घटनास्थल का जायजा लेने जगदलपुर भी जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े- अपडेट : नक्सल मुठभेड़ में 8 जवान शहीद, 30 घायल, 15 लापता, पीएम मोदी-शाह ने जताया दुख

बता दें कि बीजापुर के तर्रेम जंगल में शनिवार को नक्सली मुठभेड़ में आठ जवान शहीद और 30 जवान घायल हो गए. जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. सात घायल जवान का इलाज रायपुर और 23 का बीजापुर में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. दो शहीद जवानों के शव रिकवर कर लिये गए हैं. वहीं 15 से अधिक जवान अभी भी लापता है.

इसे भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अक्सर मार्च-अप्रैल में ही नक्सली क्यों खेलते हैं ‘खून की होली’, जानिए बड़ी घटनाएं ?

घटना स्थल के लिए बैकअप पार्टी भेजी गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के बटालियन की टीम के मौजूद होने का अभी भी अंदेशा है. बैकअप पार्टी सावधानी से आगे बढ़ रही है.

इसे भी पढ़े- बीजापुर नक्सल हमला: करीब 25 जवानों के लापता होने की खबर, बढ़ सकती है शहीद जवानों की संख्या !

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack