कोरबा। आज छत्तीसगढ़ के लिए खास दिन है. आज केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड यानि आईओसीएल के गोपालपुर टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. वे यहां एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान पहले 10 बजकर 20 मिनट पर राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. यहां से वे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ सीधे कोरबा के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां वे IOCL के पेट्रोल-डीजल टर्मिनल का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा वे विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यहां से धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के झारसुगुड़ा चले जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह स्याहीमुड़ी एजुकेशन हब पहुंचकर वहां का जायजा लेंगे.
गोपालपुर टर्मिनल की खास बातें
कोरबा के गोपालपुर में IOCL ने करीब 250 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी. जिसमें से 100 एकड़ पर पेट्रोल-डीजल के टर्मिनल का निर्माण किया गया है. इसकी क्षमता 57 हजार किलोलीटर है. इस टर्मिनल के जरिए पेट्रोल, डीजल, केरोसिन और इथेनॉल ऑयल की आपूर्ति की जाएगी.
वहीं करीब 57 एकड़ जमीन पर प्लांट परिसर में ही इंडेन गैस की बॉटलिंग की जाएगी.
एलपीजी बॉटलिंग प्लांट पर 1 अरब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च आने का अनुमान है. इसकी क्षमका 1800 एमटी होगी. यहां री-फिलिंग, स्टोरेज और रिपेयर भी किया जाएगा.
गौरतलब है कि उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में जब 25 लाख परिवार के लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना बनी थी, उस समय ऐलान किया गया था कि कोरबा में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी.