दमोह। विधानसभा उपचुनाव अब अंतिम दौर में है. देश और प्रदेश के कद्दावर नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने दमोह पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जिले के लक्ष्मण कुटी धाम पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- एमपी में कोरोना का कहर: ऑक्सीजन के लिए डॉक्टर ने लगाई गुहार, हरकत में आई सरकार

पार्टी के कई नेताओं पर लगाए आरोप
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी ही पार्टी के कई नेताओं पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वह पीठ पीछे वार कर रहे हैं. वो पूतना के समान हैं. जो मां बनकर तो आई है, लेकिन दूध पिलाने की जगह विष पिलाने का काम कर रही है. जनता केंद्रीय मंत्री के इस इशारे को समझ गई. यह सीधा-सीधा कटाक्ष पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के ऊपर है.

इसे भी पढ़ें- न्यूज 24 का नया चैनल मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ लॉन्च, अब ‘आपकी बात, सच के साथ’

वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जोड़ी नंबर वन जिसमें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह शामिल थे. अपना राज चला रहे थे. उन्होंने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था. सिंधिया यहीं नहीं रुके.

पानी सिर के ऊपर से गुजरा तो मजबूरी में पार्टी छोडनी पड़ी

सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने किसानों से झूठा वादा खुद तो किया ही, मुझसे भी कई सभाओं में करवा दिया. जब पानी सिर के ऊपर से गुजरा तो मजबूरी में पार्टी छोडनी पड़ी. भाजपा की जो जनहितैषी नीति है, उसे अपनाना पड़ा. इस सभा में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अनेक मंत्री और भाजपा नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें