जबलपुर। राजधानी के अस्पताल में कांग्रेस नेता के दुर्व्यवहार के कारण इस्तीफा देने वाले डॉक्टर का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोत ने एक महिला पुलिसकर्मी को संस्पेंड करवाने का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता और महिला प्रधान आरक्षक के बीच हुई तनातनी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जनता की शिकायत पर पहुंचे थे पूर्व मंत्री
दरअसल, पूर्व मंत्री तरुण भनोट को आम जनता ने शिकायत की थी. गोराबाजार थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी चैकिंग के नाम पर जनता को परेशान कर रही हैं. जिसके चलते मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने महिला प्रधान आरक्षक को खूब खरी- खोटी सुनाई.
इसके अलावा पूर्व मंत्री ने सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली. इतना ही नहीं महिला प्रधान आरक्षक को डांटते हुए कहा कि अपने टीआई का नंबर बताओ. महिला प्रधान आरक्षक ने भी उसी तेवर में मंत्री जी को जवाब दिया कि पता कर लो, मैं तो शासन के आदेश का पालन कर रही हूं.
इसे भी पढ़ें- न्यूज 24 का नया चैनल मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ लॉन्च, अब ‘आपकी बात, सच के साथ’
पूर्व मंत्री से भिड़ गई महिला प्रधान आरक्षक
महिला प्रधान आरक्षक ने कहा कि मैं महिला हूं. एक महिला से इस तरह गाली देकर बात कर रहे हैं. इस पर पूर्व मंत्री ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा गाली नहीं दे रहा हूं. मंत्री जी फिर से जोर से डांटते हुए कहते हैं…चुप. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी से एसपी से शिकायत करने की बात कही. पूर्व मंत्री के इस रवैये पर महिला प्रधान आरक्षक ने भी अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि मैं भी थाने में रिपोर्ट डाल दूंगी.
इसे भी पढ़ें- एमपी में कोरोना का कहर: ऑक्सीजन के लिए डॉक्टर ने लगाई गुहार, हरकत में आई सरकार
मास्क की आड़ में वसूली का लगाया आरोप
इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मास्क की आड़ में वसूली हो रही है. उन्होंने मौके पर थाने के टीआई सहदेव राम साहू को फोन लगाकर कहा कि महिला प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दो, नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ शिकायत कर दूंगा.
महिला पुलिस आरक्षक का नाम लक्ष्मी बेन
जानकारी के अनुसार गोराबाजार थाने में पदस्थ महिला आरक्षक लक्ष्मी बेन की सोमवार को थाने के पास चेकिंग कर रहीं थी. इस दौरान कुछ लोगों का महिला पुलिस आरक्षक ने बिना मास्क में चालान बना दिया. इसी बीच किसी ने पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत से शिकायत की तो वह मौके पर कार से पहुंचे और महिला प्रधान आरक्षक पर भड़क गए. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?