मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता आज 16 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही है. मिस यूनिवर्स के खिताब से लेकर बॉलीवुड तक का सफर लारा के लिए आसान नहीं था. उन्होंने ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख लिया है. जितनी चर्चा में उनकी पर्सनल लाइफ रही है, उतनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं रहीं.

लारा ने दी कई हिट फिल्में

लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 में यूपी के गाजियाबाद में हुआ था. भले ही लारा अब फिल्मों में कम नजर आती हों, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी. साल 2000 में उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इसके बाद साल 2003 में फिल्म ‘अंदाज’ से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था. लारा ने ‘पार्टनर’, ‘मस्ती’, ‘नो एंट्री’, ‘भागम भाग’, ‘हाउसफुल’, ‘चलो दिल्ली’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.

कई एक्टर्स के साथ जुड़ा नाम

लारा के फिल्मी करियर के अलावा अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं. उनका नाम केले डोर्जी से लेकर डीनो मोरिया तक जुड़ा था. इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा था. हालांकि बाद में लारा का दिल टेनिस प्लेयर महेश भूपति पर आ गया. कहा जाता है कि दोनों का अफेयर तब शुरू हुआ, जब भूपति का तलाक नहीं हुआ था.

लारा महेश की शादी

जब महेश और लारा की मुलाकात हुई तो उन्हें महेश की सादगी बहुत पसंद आई. हालांकि महेश शादीशुदा थे, लेकिन लारा को देखकर उन्होंने अपनी 7 साल की शादी को दांव पर लगा दिया. उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर लारा से साल 2011 में शादी कर ली थी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें