रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज कोरोना मरीजों के इलाज में लगे विभिन्न डॉक्टर्स और मरीजों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने निष्कर्ष निकाला और कहा कि 30 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में संक्रमण की औसत दर घट कर 12% तक रह जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बीच आम जनों ने जिस बहादुरी के साथ इस संकट से लड़ा है. निश्चित तौर पर यही हौसला छत्तीसगढ़ को इस संकट से उबारेगी.
इसे भी पढ़ें: रायपुर के निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के नाम पर लूट, BJP नेता ने किया स्टिंग
विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी स्प्रेड का जो समय था अब वो जा चुका है. विकास उपाध्याय ने यह महत्वपूर्ण घोषणा भी की है कि वे कल भगवान राम के जन्मदिन पर इस संकट से उबारने रामनवमीं पर विशेष पूजा कर भगवान के राम के शरण में छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए घंटों मिन्नतें करेंगे.
इसे भी पढ़ें: LIVE: PM मोदी देश को कर रहे संबोधित, कोरोना मसले पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
कल भगवान राम हमारे बीच जन्म लेंगे-विकास उपाध्याय
विकास उपाध्याय ने कहा कि भारत वर्ष में जब जब बड़ी विपदाएं आई हैं तो उसका निराकरण भी सिर्फ भगवान ही किए हैं. आज का वो समय है जब हम कोरोना के दूसरे भयावह दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे समय में कल भगवान राम हमारे बीच जन्म लेंगे. रामनवमीं के इन 9 दिनों में सारे संक्रमण को समाप्त भी कर देंगे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पर ही भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए नवमी तिथि को राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने कोरोना टीकाकरण में किया बेहतर प्रदर्शन, देशभर में मिला चौथा स्थान…
भगवान राम का विशेष पूजा अर्चना
विकास उपाध्याय ने कहा वे कल छत्तीसगढ़ से कोरोना को मुक्त दिलाने वे भगवान राम का विशेष पूजा अर्चना के साथ उनके शरण में अपने आपको समर्पित करेंगे. विकास उपाध्याय ने उम्मीद जताई है कि इस संकट से भगवान राम ही बेड़ापार कर सकते हैं. उनका शुरू से भगवान राम पर ऐसी आस्था रही है.
उपाध्याय ने कहा कि आज दिन भर विभिन्न चिकित्सकों से भी बारी बारी चर्चा कर इस बात का अध्ययन किया. आखिर जो स्थिति निर्मित है यह कब तक रहने वाली है. साथ ही अपने परिचित उन मरीजों से भी चर्चा की जो कई कई दिनों से अस्पताल में हैं तो अधिकांश घरों पर इलाज करवा रहे हैं. इन तमाम चर्चा और निष्कर्ष के बाद जो बातें समझ आ रही है.
संक्रमण की औसत दर घट कर 12% तक रह जाएगी
विकास उपाध्याय ने कहा कि अब हम कम्युनिटी स्प्रेड जैसी स्थिति से आगे आ चुके हैं. अब आज 20 अप्रेल के बाद लगातार 30 अप्रेल तक छत्तीसगढ़ में संक्रमण की औसत दर घट कर 12% तक रह जाएगी. विकास उपाध्याय ने कहा कि यह समय वाकई एक प्रलय वाली स्थिति थी. जिस बहादुरी के साथ रायपुर और छत्तीसगढ़ की जनता इससे लड़ी है, वो वाकई यहां की संस्कृति की ही एक झलक थी.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें