स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के 14वें सीजन में बुधवार को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसर किंग्स (सीके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच धुआंधार मुकाबला देखने को मिलेगा. लगातार दो मैच जीत चुकी उत्साह से भरी चेन्नई की टीम कोलकाता के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए उतरेगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा.
बता दें कि पिछले साल यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई की इस साल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने अपने चिर परिचित अंदाज में वापसी की. ‘कैप्टन कूल’ ने बल्लेबाजों के लिए अनुकूल वानखेड़े स्टेडियम में अपने सभी संसाधनों का उपयोग किया.
इस प्रकार हैं आंकड़े
आईपीएल के रिकॉर्ड की बात कि जाए, तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक (2008-2020) 22 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से चेन्नई ने 14 मैच जीते हैं, और कोलकाता ने 8 मैचों में सफलता हासिल की है. पिछले पांच मैचों में भी चेन्नई का पलड़ा भारी रहा, उसने कोलकाता से 3 मैच जीते.
वहीं दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन से सीएसके ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज कर इस सीजन में अपना खाता खोल लिया था. इसके अलावा उसकी पिछली दोनों जीत में इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों मोईन अली और सैम कुरेन ने भी अहम भूमिका निभाई है.
आक्रामक ऑलराउंडर मोईन ने बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन के साथ पूरा न्याय किया है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 24 गेंदों पर 36, पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों पर 46 और सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. धोनी ने यहां की स्पिनरों के लिए विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उनका और रवींद्र जडेजा अच्छा उपयोग किया है.
केकेआर का वानखेड़े में सत्र का पहला मैच
बता दें कि केकेआर की टीम का वानखेड़े में यह इस सत्र का पहला मैच होगा. केकेआर लगातार दो बार हार सामना करने के बाद यहां पहुंची है और ऐसे में धोनी की अगुआई वाली सीएसके का पलड़ा भारी लगता है. इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाला केकेआर अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए टीम में कुछ बदलाव कर सकता है.
केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी, लेकिन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों पराजय से वह पांचवें स्थान पर खिसक गया. इन दोनों मैचों में मॉर्गन की टीम बेहतर स्थिति में थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई. टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम बेंगलुरु के हाथों 38 रनों की हार के बाद कुछ बदलाव करने के संकेत पहले ही दे चुके हैं.
सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ खराब फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 20 रन बनाए हैं. देखना होगा कि उन्हें आगे भी मौका मिलता है या नहीं, क्योंकि धोनी अंतिम एकादश में बहुत परिवर्तन नहीं करने के लिए जाने जाते हैं
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी है.
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत है.
- मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
- IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला