स्पोर्ट्स डेस्क- IPL 2021 का 17वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होगी, यह मैच चेन्नई में खेला जाना है. पंजाब की टीम अबतक टर्नामेंट में अपना बेस्ट नहीं दे पाई है. पंजाब को पिछले मैच में हैदराबाद ने 9 विकेट से हरा दिया था.
केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब अबतक अपने सही कॉम्बिनेशन के साथ मैच में नहीं उतर पाई है. केएल राहुल और मयंक के अलावा पंजाब के दूसरे बल्लेबाज अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं. यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल का बल्ला खामोश है, जबकि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन भी खराब फॉर्म में चल रहे हैं. पंजाब के गेंदबाजों का भी परफॉर्मेंस अबतक निखर कर सामने नहीं आ पाया है.
इसे भी पढ़ें: बोल्ड होने के बाद निराश होकर सीढ़ियों पर बैठ गए थे आंद्रे रसेल, फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
यकीनन दबाव में होगी पंजाब की टीम
इस बार पंजाब की टीम स्पिन ऑक्रमण में कमजोर नजर आ रही है. दूसरी ओर मोहम्मद शमी के अलावा पंजाब के पास ऐसा दूसरा तेज गेंदबाज नहीं है जिसके पास खूब सारा अनुभव हो. तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का पूरा भार मोहम्मद शमी के कंधे पर है. अर्शदीप सिंह और झाय रिचर्ड्सन भी अपने लय में नहीं दिख रहे हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में पंजाब की टीम यकीनन दबाव में होगी.
इसे भी पढ़ें: IPL 2021: पडिक्कल की शतक और कोहली की अर्धशतकीय पारी ने दिलाई जीत, RR को 10 विकेट से दी मात…
फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अबतक टूर्नामेंट में विस्फोटक अंदाज में नहीं खेल पा रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में जरूर हैं, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं. हार्दिक पंड्या का बल्ले से न चल पाना यकीनन चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें: IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना…
बता दें कि रोहित की कप्तानी वाली मुंबई को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली से मिली हार को भुलाकर मुंबई इस मैच में पंजाब के खिलाफ मैदान पर होगी. प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना न के बराबर है.
मुंबई इंडियंस– रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
पंजाब किंग्स– केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड
अबतक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं जिसमें 14 मैच में मुंबई को जीत और 12 मुकाबले पंजाब की टीम जीतने में सफल रही है. पिछले 6 मैचों में 4 मैच मुंबई और 2 मैच में पंजाब को जीत मिली है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें