बैतूल। कोरोना का दूसरा स्ट्रेन भले ही घातक हो, लेकिन अगर इंसान में आत्मबल हो तो वह इसे पराजित कर सकता है. इसे सच कर के 104 साल के दादा जी ने दिखाया है. देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों को परास्त करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी ने कोरोना से भी जंग जीत ली है. 104 साल साल के बिरदीचंद गोठी 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. सीएम शिवराज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें:  BREAKING : प्रदेश में 12918 कोरोना पॉजीटिव मिले, 104 की मौत, जानिये क्या है आपके जिले का हाल

इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लिखा कि व्यक्ति किसी भी उम्र का हो कोरोना से जीत सकता है. बस हिम्मत और बहादुरी से लड़ना सब कुछ सम्भव है ! लड़ेंगे और जीतेंगे!. कोरोना को हराना है. सतर्कता बरतना है. कोरोना हार जाएगा. अंग्रेजों को परास्त करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने कोरोना को मात दी है.

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
कोरोना से जंग जीतने वाले बिरदीचंद गोठी के हौसले की सीएम शिवराज ने भी तारीफ की है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह संयम और संकल्पित प्रयास का सुपरिणाम है. मुझे विश्वास है कि आपसे प्रेरणा प्राप्त कर COVID19 के संक्रमित मरीज समय से अपना टेस्ट एवं उचित उपचार करवायेंगे और स्वस्थ होंगे. आदरणीय बिरदीचंदजी गोठी जी, आप सदैव स्वस्थ और आनंदित रहें, शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें: एयरलिफ्ट कर इन दो राज्यों से पहुंचेगी ऑक्सीजन, रुट किये गए तय, जानिये किस तारीख में कहां पहुंचेगा टैंकर

कोरोना से ठीक होने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी ने बताया कि घर के आसपास के कुछ लोगों को कोरोना हो गया था, संभवतः बाहर से आने वालों के कारण मैं भी संक्रमित हो गया था. लेकिन पिछले 10 दिनों में सादा जीवन, सादा खाना और डॉक्टरों की मदद से मैं अब पूरी तरह ठीक हो गया हूं. परिवार के लोगों ने और काम करने वालों ने मेरी की दिन-रात सेवा की.

कैसे जीती कोरोना से जंग
बिरदीचंद गोठी ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज हुआ. समय-समय पर उन्हें दवाइयां दी गईं. ऑक्सीजन भी दी गई. डॉक्टर भी उनकी हालत पर नजर रखे हुए थे. लिहाजा करीब 10 दिनों के भीतर ही उन्होंने कोरोना को हरा दिया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता