नई दिल्ली। आईपीएल के 14 वें सीजन का आज 22वां मैच खेला गया. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है. दिल्ली को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए. एबी डिविलियर्स ने सबसे अधिक नाबाद 75 रनों की पारी खेली. इस तरह बैंगलोर ने दिल्ली को 172 रन का टारगेट दिया.
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 विकेट पर 170 रन बना सकी. ऋषभ पंत 48 गेंदों में नाबाद 58 की पारी खेली. हेटामयर 25 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए.
दिल्ली को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे, लेकिन ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायर 12 रन ही बना सके. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन पंत ने चौका मारा. दिल्ली को एक रन से हार मिली.
इसे भी पढ़ें- कोराना का कहर: 15 दिन और बढ़ेगा ‘मिनी लॉकडाउन’, सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB): विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एमएस वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack