सत्यपाल राजपूत। राजधानी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही की वजह से 6 मरीजों की जान चली गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने अग्निकांड के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है. 6 मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अपने-अपने एंगल से जांच कर रही है. इस हॉस्पिटल से संबंधित कई बड़े चेहरे भी सामने आए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. आगे जांच के बाद मान्यता भी रद्द हो सकती है. वहीं पुलिस एक-एक साक्ष्य जुटाकर तफ्तीश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: राजधानी रायपुर के इस अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग…

अस्पताल की मान्यता हो सकती है !

जानकारी के मुताबिक पुलिस को अपने सवाल का जवाब हॉस्पिटल प्रबंधन से नहीं मिला. इस पर पुलिस ने जिला चिकित्सा अधिकारी से 8 बिंदु में सवाल पूछे थे, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दे दी है. पुलिस को दिए जवाब में एक बड़ी लापरवाही का उजागर हुआ है. अस्पताल प्रबंधन ने फायर सेप्टी ऑडिट संबंधित स्वास्थ्य विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें:  BREAKING: राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में लगी आग, कोरोना मरीज समेत 2 लोगों की मौत

पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से पूछे आठ सवाल

डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि पुलिस ने आठ सवाल पूछे थे, जिसमें हॉस्पिटल की एक लापरवाही सामने आई है. निश्चित तौर पर अगर फायर सेप्टी सही होता, तो जिन मरीजों की जान गई है, उन्हें बचाया जा सकता था. आग को शुरूवाती दौर में बुझाया जा सकता था तो आग विकराल रूप नहीं ले पाती. विकराल होने पर मरीजों की मौत हुई है. आग्निकांड के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन जिम्मेदार है.

इसे भी पढ़ें:  सेक्टर-9 अस्पताल में लगातार हो रही कोरोना मरीजों की मौत, रिव्यू करने पहुंची प्रशासनिक टीम

कांग्रेस विधाक के नाम पर रजिस्टर्ड था पहले अस्पताल

राजधानी हॉस्पिटल इसके पहले मंनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के नाम पर पंजीकृत था. अब वर्तमान में डॉ सचिन मल्ल, डॉ अरविंदो राय, डॉ लालवानी इस अस्पताल के संचालकगण है.

 

पुलिस के सवाल पर स्वास्थ्य विभाग का जवाब

  • अस्पताल सुपर स्पेशलिटी के नाम से पंजीकृत है
  •  लाइसेंस की प्रति फाइल में संलग्न है
  • अस्पताल पूर्व में डॉ विनय जायसवाल, डॉ सुनील मल्ल के नाम से पंजीकृत है, वर्तमान में डॉ सचिन मल्ल, डॉ अरविंदो राय, डॉ लालवानी संचालन कर रहे हैं.
  • अस्पताल में आग लगने की घटना के लिए अस्पताल प्रबंधक जिम्मेदार है
  • नियम कानून का पालन नहीं किया गया, तो इसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधक संचालक मंडल जिम्मेदार है
  • लाइसेंस के सुरक्षागण मापदंड की प्रति दिया गया है
  • अस्पताल प्रबंधन ने फायर सेफ्टी ऑडिट के संबंध में जानकारी कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है.

अब तक हुई कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले में जांच करने के लिए टीम गठित की गई और जांच जारी है. फिलहाल जो नियम कानून के उल्लघंन पाए जाने पर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. आगे की जांच रिपोर्ट के आधार मान्यता भी खत्म की जा सकती है.

स्वास्थ्य विभाग की जांच जारी

कोरोना के मद्दे नजर जांच टीम तेजी से काम नहीं कर पाए, लेकिन प्राथमिक जांच के मुताबिक कार्रवाई की गई है कानूनी कार्रवाई पुलिस विभाग करेगी क्योकी उन्हे तमाम जानकारी दे गई है,पूर्ण विभागीय कार्रवाई जांच रिपोर्ट जमा करने के बाद किया जाएगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें