स्पोर्ट्स डेस्क- IPL सीजन-14 में एक मई को एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच आईपीएल की दो दिग्गज टीम के बीच होगा, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होंगी. मुकाबला दिल्ली की फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा, जिसकी शुरुआत शाम को 7.30 बजे से होगी.
सीजन-14 में चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल के सीजन-14 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने पुराने रंग में नजर आ रही है. कप्तान धोनी की अगुवाई वाली ये टीम काफी बैलेंसिंग नजर आ रही है, जिसका असर मैदान पर भी दिख रहा है और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बैक टू बैक मुकाबले जीत रही है, और प्वाइंट टेबल में नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें 5 मैच में टीम ने जीत हासिल की है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी में गहराई तो है ही, साथ ही टीम के बल्लेबाज भी लय में नजर आ रहे हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने चुनौती
फाफ डू प्लेसिस तो पारी की शुरुआत करते हुए लगभग हर मैच में टीम के लिए बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो वहीं रितुराज गायकवाड़ भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और दोनों ही सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी भी इस टीम की काफी मजबूत नजर आ रही है और यही वजह है कि टीम जीत हासिल करने में कामयाब हो रही है और उत्साह से लबरेज है।
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
सीजन-14 में मुंबई इंडियंस
आईपीएल के सीजन-14 में मुंबई इंडियंस की बात करें तो ये टीम भी चैंपियन टीमों में से एक है और रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम काफी बैलेंसिंग है, और दमदार खेल दिखाने में ये टीम माहिर है, मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल सीजन-14 में अबतक 6 मैच खेले हैं जिसमें 3 मैच में टीम ने जीत हासिल की है जबकि 3 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है, और वर्तमान में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्वाइंट टेबल में अभी चौथे नंबर पर है, ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस की टीम अपने मनोबल को बढ़ाना चाहेगी।
गौरतलब है कि दोनों ही टीम आईपीएल की मजबूत और काफी बैलेंसिंग टीम हैं, अब देखना ये है कि शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में बाजी कौन मारता है।
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें