रामपुर. जिला हास्पिटल रामपुर में कुछ दिन पहले एक नर्स ने वाद-विवाद होने पर डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था. डॉक्टर को तमाचा मारने वाली नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सीएमएस की सेवाएं समाप्त कर दी गई है.

जिला हास्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ नर्स के बीच किसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा. दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और फिर हाथापाई होने लगा. नर्स ने ड्यूटी पर बैठे सीएमएस डॉक्टर को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन ने नर्स कविता को निलंबित कर दिया है. वहीं सीएमएस डॉक्टर बीएम नागर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है. इस घटना ने प्रशासन में हडकंप मचा दिया था.

इसे भी पढ़ें – जिला अस्पताल की नर्स ने डॉक्टर को मारा तमाचा, देंखे Video

अस्पताल में देर शाम वरिष्ठ डॉक्टर बीएम नागर इमरजेंसी ड्यूटी पर थे. एकाएक वहां कविता नाम की स्टाफ नर्स इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और डॉक्टर से किसी बात को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते गुस्साई नर्स ने डॉक्टर के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद सीनियर डॉक्टर को भी गुस्सा आ गया और वह भी उठ खड़े हुए. इससे पहले की वह नर्स को प्रतिक्रिया दे पाते वहां मौजूद स्टॉफ के लोगों ने उनका बीच-बचाव कर दिया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें