गोरखपुर. योगी के गढ़ गोरखपुर में अब श्मशान घाट पर तस्वीरें लेने पर बंदिश लगा दी गई है. कोई व्यक्ति घाट पर तस्वीरें नहीं ले सकते हैं. क्या कोरोना से मौतों पर सवाल से सरकार डरी हुई है? आखिर क्या छुपाने की कोशिश है? गोरखपुर के श्मशान में तस्वीर नहीं लेने का बोर्ड लगाया गया है.

बोर्ड में लिखा गया है कि शवदाह गृह पर पर्थिव शरीर का दाह संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया जा रहा है. कृपया फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी न करें. ऐसा करना दंडनीय अपराध है. इस बोर्ड से सरकार लोगों को श्मशान घाट में तस्वीर लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : सीएम को जान से मारने की धमकी, कहा- चार द‍िन में जो करना है कर लो…

बता दें कि कुछ दिन पहले राजधानी लखनऊ और अन्य जगहों के श्मशान घाट में बड़ी संख्या में जलती हुई चिताओं का वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिस पर सरकार की बहुत आलोचना हुई थी. वीडियो वायरल होते ही लखनऊ नगर निगम ने श्मसान को चारो तरफ से शेड लगा कर ढक दिया है. ताकि आने-जाने वाले लोग देख न सके. अब गोरखपुर में एक नया फरमान जारी कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति श्मशान पर तस्वीर नहीं ले सकते.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें