रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है. राज्य सरकार ने 15 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का सभी कलेक्टर, आईजी और एसपी को निर्देश दिया है. जिसके बाद कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान कुछ और रियायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 15 मई तक बढ़ेगा लाकडाउन, सरकार ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश, कुछ रियायत मिलेगी, जानिए कहाँ कितनी मिलेगी छूट… 

बीजापुर जिले में 12 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने 12 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया है. इस दौरान कड़ाई से कोविड के गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. जिले में कोविड-19 का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिले में इस दौरान किराना, दूध, फल सब्जी की घर पहुंच सेवा की अनुमति रहेगी. पेट्रोल पंप में पासधारियों और कोविड ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ही पेट्रोल डीजल दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: भारत में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ‘AP स्ट्रेन’, 15 गुना ज्यादा संक्रामक, 3-4 दिन में ही कर रहा बीमार

नारायणपुर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में 6 मई तक पूर्णलॉकडाउन लगाया गया था. इस लॉकडाउन को बढ़ाकर 11 मई कर दिया गया है. कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने 11 मई तक लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर हुई बेकाबू: देश में फिर लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, जल्द होगी घोषणा!

बता दें कि एक सप्ताह के लिए बढ़ाए जा रहे इस लॉकडाउन मेंं खाद्य-बीज, पेस्टसाइड, एग्रीकल्चर मशीन, फर्टिलाइजर ट्रक को छूट मिलेगी. मोहल्ले की किराना दुकान खुलेगी. डेली नीड्स, प्रोविजन स्टोर की होम डिलीवरी को छूट बैंक और पोस्ट आफिस पचास फीसदी मैन पावर के साथ खुल सकेंगे. कुरियर सर्विस को छूट मिलेगी. इलेक्ट्रिशियन, प्लमबर, एसी मैकेनिक काम कर सकेंगे. पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी खुलेंगी. पोल्ट्री, मीट, अंडा, दूध औऱ डेयरी प्रोडक्ट की दुकानों को छूट 50 फीसदी मैन पावर के साथ छूट मिलेगी. रजिस्ट्री दफ्तर खुलेंगे. शाम पांच बजे तक छूट दी जाएगी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack