धमतरी. जिले में पुलिस की स्पेशल स्कवायड टीम को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा से सम्बंधित सामग्री बड़ी तादाद में जब्त किया है. इस कार्रवाई से जिले के गुटखा कारोबारियों मे हड़कंप मच गया है.
फूड विभाग के विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अहसान तिग्गा ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर जिले के शक्करवारा गांव स्थित एक गोदाम पर दबिश दी. जहां से पुलिस को भारी मात्रा मे गुटखा और गुटखा बनाने के इस्तेमाल में आने वाली समाग्री मिली. इस छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 54 कट्टा गुटखा और गुटखा बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले सामग्री बरामद की है.
कार्रवाई के बाद पुलिस ने इस मामले को खाद्य एवं औषधि विभाग को सौप दिया है. और अब खाद्य एवं औषधि विभाग ने जब्त गुटखे को अभिरक्षा में लेकर गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही गुटखा के सैम्पल को जांच के लिए भेज दिया है. तिग्गा का कहना है कि यदि जांच में गुटखा जर्दायुक्त पाया जाता है. तो कारोबारी खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.
आपको बता दे कि विभाग ने जिस गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है. वह गोदाम धमतरी शहर के रहने वाले कारोबारी प्रहलाद मूलवानी का है. जो सिहावा चौक के नजदीक कमल पान मसाला की दुकान संचालित करते है.