कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोविडन मरीजों की मौत के मामले में गठित की गई जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। समिति ने अस्पताल में कई खामियां पाई। रिपोर्ट में हादसे के पीछे अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार माना गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की अनुशंसा की गई है।
जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर CMHO ने गैलेक्सी अस्पताल की कोविड मरीजों की इलाज की अनुमति को रद्द कर दिया है, जिसके बाद अस्पताल अब नए कोविड मरीजों का इलाज नहीं कर पाएगा। सीएमएचओ ने अपने आदेश में कहा है कि अस्पताल में कोविड के जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनका पूरा उपचार करने के बाद उन्हें डिस्चार्ड करेंगे।
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत, हंगामा के बीच पहुंची पुलिस ने की सिलेंडर की व्यवस्था
ये है जांच रिपोर्ट में
जांच समिति ने अपने प्रतिवेदन में जांच के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई-
- हॉस्पिटल में स्वीकृत संख्या से ज्यादा थी कोरोना मरीजों की संख्या
- रात्रि में अस्पताल में जिम्मेदार मैनेजर का नहीं होना
- ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए नियुक्त ऑक्सीजन सुपरवाइजर का पूर्णतः प्रशिक्षित नहीं होना
- घटना के समय अस्पताल के कर्मचारियों का भाग जाना
ये है मामला
जबलपुर के उखरी स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। ऑक्सीजन खत्म होने से अस्पताल में भर्ती कोविड के 5 मरीजों की मौत हो गई। मरीजों की मौत के बाद बाद अस्पताल में हुए हंगामा के बीच डॉ सहित स्टॉफ मौके से भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में ऑक्सीजन की व्यवस्था की। मामले में मचे बवाल के बाद कलेक्टर ने हादसे की जांच के लिए समिति गठित की थी।