राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण जिस तरह बढ़ते जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में सियासत में भी गरमाते जा रही है. इसी सियासत के बीच एक बार फिर कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. विधायक ने कहा कि यदि किसी विधायक की वैक्सीन के अभाव में मौत हुई तो इसके जिम्मेदार सीएम होंगे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित, राजधानी में 2700 बच्चे पॉजीटिव
दरअसल कांग्रेस विधायक ने प्रदेश के विधायकों के वैक्सीनेशन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र को लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि सरकार ने अब तक विधायकों को फ्रंटलाइन वर्कर्स नहीं माना है. साथ ही अगर विधायकों की वैक्सीन के अभाव में मौत हुई तो उसके लिए सीएम जिम्मेदार होंगे.
इसे भी पढ़ें- खबर का असर : दो पुलिस कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज. क्या है मामला जानिये
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि आज विधायक खुद वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा प्राप्त नहीं है. जबकि विधायक खुद अपनी जान दांव पर लगाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं, उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा न देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर के काले कारोबार के इन आरोपियों को इंदौर लाएगी पुलिस, गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक