सिंगरौली। सिंगरौली जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है.यहां जवान बेटी का शव खाट पर लादकर 35 किलोमीटर दूर ले जाने के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में जहां दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं मामले में मानव अधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है.

बता दें कि कल जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था. जहां जवान बेटी की मौत के बाद एंबुलेंस के अभाव में परिजन उसे खाट पर लिटाकर कर पीएम कराने लाए थे. मृतका के पिता ने बताया कि वे सुबह 9 बजे चले और शाम 4 पहुंचे थे. इस खबर को लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता से प्रकाशन कर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था.इस खबर का असर हुआ और खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले की पूरी जानकारी मांगी है.

Read More : जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज के कांग्रेस के भ्रम फैलाने वाले बयान पर किया पलटवार, सरकार से पूछे ये 10 सवाल

एएसआई और आरक्षक निलंबित

इस मामले में रीवा पुलिस महानिरीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को पूरे मामले की जांच सौंपी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम देवसर विकास सिंह ने जांच में पुलिस की लापरवाही पाई. जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक ने निवास चौकी प्रभारी अरुण सिंह, एएसआई आरपी वर्मा और आरक्षक रुद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है.

Read More : नकली रेमडेसिविर के काले कारोबार के इन आरोपियों को इंदौर लाएगी पुलिस, गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार