हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार के साथ प्रदेश में राजनीति भी इस महामारी में रफ्तार पकड़ रही है. बीते दिनों सरकार और मंत्रियों ने कांग्रेस पर रोजाना भ्रम फैलाने और झूठ बोलने का आरोप लगाती रही है, वहीं अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 10 सवाल पूछ लिया है. पार्टी ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा सरकार पर फोड़ रही है.

दरअसल कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में नाकाम शिवराज सरकार ऊल-जलूल बातें कह कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सरकार से 10 सवाल पूछे कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए क्या किया.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में बड़ी कार्रवाई, 15 स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

कांग्रेस ने शिवराज सरकार से पूछा-

  •  पन्ना की रुंज नदी में शव मिलने के लिए कौन जिम्मेदार है.
  • कालाबाजारी करने, नकली इंजेक्शन देने वालों के प्रति सरकार नरम रवैया क्यों अपना रही है.
  • पूरे मामले की हाई कोर्ट की सिटिंग जज से जांच कराने की मांग.
  • बीजेपी के जो कार्यकर्ता कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए हैं, उन पर सरकार का नरम रवैया क्यों है.
  • फंगल इंफेक्शन रोकने के लिए सरकार से मांगी कार्य योजना.
  • दवाई और इंजेक्शन की कमी पर सरकार से मांगा जवाब.
  • गांव में फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार से मांगा प्लान और लोगों को राम भरोसे क्यों छोड़ा गया है.
  • कोरोना टेस्टिंग को लेकर सरकार के पास क्या कार्ययोजना है.
  • 10 लाख जनसंख्या पर 50 हजार से ज्यादा टेस्ट की व्यवस्था कराने की मांग.
  • कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए सरकार से स्पष्ट खाका पेश करने की मांग की.
  • वहीं कोरोना से मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रूपए मुआवजा देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को फिर लिखा पत्र, अबकी बार ये है मांगें

सीएम के आरोप पर पूर्व मंत्री का पलटवार
आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था. इस पटलवार करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक हुई नहीं, विपक्ष को भरोसे में लिया नहीं, प्रतिपक्ष के प्रश्नों को सुना नहीं, जो सुझाव दिए उन्हें पढ़ा नहीं. उन्होंने कहा कि आप बैठकें करते रहे, नासमझ मंत्री ‘कागजी-योजनाएं’ बनाते रहे. प्रदेश आज इसी ‘आपराधिक-लापरवाही’ की कीमत चुका रहा है. भ्रम का आरोप विपक्ष पर लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- यहां लूट के बाद हमलावरों ने कार में लगा दी आग, जानिए फिर उसके बाद क्या हुआ

सीएम ने ये लगाया था कांग्रेस पर आरोप
उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी सरकार के साथ मिलकर कार्य करने की जगह अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश करना उचित समझा. कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया, जो बेहद निंदनीय और शर्मनाक है. ऐसे समय में सभी को एक होकर जनता की सेवा करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर के काले कारोबार के इन आरोपियों को इंदौर लाएगी पुलिस, गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार