सतना। अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में उऩ्होंने कहा कि मैहर विधानसभा क्षेत्र में भी ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं, लेकिन इसके उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

इसे भी पढ़ें-  पूर्व सीएम कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने ऑक्सीजन की बड़ी खेप सौंपी

नारायण त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखकर बताया कि मैहर विधानसभा क्षेत्र में भी ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) का मरीज पाया गया है, मगर इस तरह के मरीजों के उपचार एवं आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. उन्होंने ने सीएम शिवराज से गुजारिश है कि इस तरह के खतरनाक संक्रमण के मरीजों के उपचार और जरूरी दवाइयों का अतिशीघ्र इंतजाम कराएं.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस के प्रदेश में 50 से ज्यादा मामले, सीएम शिवराज ने अफसरों की ली बैठक, जानिये क्या कहा

उपचार योजना में प्रचार-प्रसार की कमी
बीजेपी विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि आपने (सीएम) कोविड मरीजों के लिए इलाज के लिए मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना तय की है. गैर आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए भी उपचार की दरें निर्धारित की हैं, लेकिन प्रचार-प्रसार व सख्ती की कमी के कारण अभी भी मरीजों को वांछित लाभ नहीं मिल पा रहा है. विधायक ने सीएम से सभी जिलों के प्रशासन को इस मामले में सख्ती से योजना व निर्धारित दरों का पालन कराने और निजी अस्पतालों के बिलों की नियमित जांच कराने के निर्देश देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- इस जिले में ASI पर लगा 5 हजार रिश्वत लेने का आरोप, पीड़ित पर ही पुलिस ने दर्ज किया मामला

पहले भी सीएम को लिख चुके हैं पत्र
बता दें कि नारायण त्रिपाठी सतना जिले के मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. वे हमेशा अपनी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी देने को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं. उन्होंने बीते दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखते हुए कहा था कि वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ होने वाला नहीं है. लोगों के लिए दवाई, वेंटिलेटर, बेड और आक्सीजन की व्यवस्था की जाए. अस्पतालों की हालत यह है कि डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट का इंतजाम तक नहीं है.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामलाः मोखा से पूछताछ के लिए जबलपुर पहुंची गुजरात पुलिस, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे