शहडोल। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी जहां थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं प्रदेश में कालाबाजारी भी अपने चरम सीमा पर है. इसका नया मामला शहडोल मेडिकल कॉलेज में सामने आया है. यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है.
पूरा मामला शहडोल मेडिकल कॉलेज का है. यहां कालाबाजारी करने वाले कोई और नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज में पदस्थ कर्मचारी ही हैं. जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड स्टाफ नर्स सुषमा साहू है, जो मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन को न लगाकर उसे मेडिकल कालेज के सामने मेडिकल संचालक अमित मिश्रा को अच्छे दामों में बेचती थी. जबकि लैब टेक्नीशियन एवं लैब अटेंडेंट बाजार में जरूरतमंदों का फायदा उठाकर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते थे. वहीं शहडोल के एक दिवसीय दौरे पर आए सीएम ने संभाग में समीक्षा बैठक में तल्ख लहजे में कहा इंजेक्शन व दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाएं और जेल भेजें.
बता दें कि इस कालाबाजारी में मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में पदस्थ लैब टेक्नीशियन उज्जवल द्विवेदी, मेडिकल स्टोर्स संचालक अमित मिश्रा, लैब अटेंडेंट दीपक गुप्ता एवं स्टाफ नर्स सुषमा साहू शामिल हैं. इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- अब इस क्षेत्र के सांसद के लापता होने के लगे पोस्टर, सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद हुए एक्टिव
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक