एक पुलिस आरक्षक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. 10 अप्रैल को ही उक्त आरक्षक ने अपने फेसबुक पेज में ये पोस्ट किया था कि यदि मेरी मौत होती है तो इसकी जिम्मेदार एसपी होंगी.
ये पूरा मामला जांजगीर-चांपा का है. आरक्षक का नाम पुष्पराज सिंह बताया जा रहा है. आरक्षक की मौत के मामले में पुलिस का कहना है कि देर रात आंधी तूफान की वजह से टूटे थे बिजली के तार की चपेट में आने की वजह से उसकी मौत हो गई.
आरक्षक के शव को फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. ये पूरी घटना जांजगीर कोतवाली क्षेत्र के केरा रोड की है.
हालांकि इस पूरे मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. बता दें कि कुछ दिन पहले उक्त आरक्षक की तारिफ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने ट्वीटर अकाउंट में की थी, जब उक्त आरक्षक ने अपना वेतन दान करने की घोषणा की थी.
इस मामले में एसपी पारूल माथुर से उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया. लेकिन उनका शासकीय नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर था. परिजनों ने जो फेसबुक का स्क्रीन शार्ट मीडिया में उपलब्ध कराया है वह वर्तमान में फेसबुक आईडी पर उपलब्ध नहीं है.