दिनेश शर्मा, सागर। कोरोना संक्रमण काल में शराब दुकान बंद होने के कारण नशे के आदी लोग सेनेटाइजर पीने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. सेनेटाइजर पीने से कई लोगों की मौत की खबर के बाद भी सेनेटाइजर में शराब मिलाने का गंदा खेल जारी है. शहर के कैंट पुलिस ने एक युवक को घर में सेनेटाइजर मिलाकर जहरीली देसी शराब बनाकर बेचने के मामले में पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी से लाल मसाला देसी शराब, सेनेटाइजर की बॉटल और शराब में सेनेटाइजर मिलाकर मिश्रित शराब भी बरामद की है.

कैंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सदर के 11 नंबर मुहाल में शहजाद उर्फ बड्डू कुरैशी सेनेटाइजर में लाल देसी मसाला शराब मिलाकर बेचता है. वह घर पर ही इस मिश्रित शराब की पैकिंग भी करता है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर तस्दीक की तो शहजाद अपने घर में सेनेटाइजर मिलाकर अवैध रूप से जहरीली शराब तैयार करते मिला. पुलिस ने शहजाद के घर से 14 पौव्वा लाल मसाला शराब, 34 बोतल सेनेटाइजर और 29 सेनेटाइजर मिश्रित शराब व खाली पौव्वा बरामद किए हैं.

Read More : रेमडेसिविर की कालाबाजारी में सियासत, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के साथ आरोपी का फोटो किया पोस्ट

पुलिस ने आरोपी शहजाद कुरैशी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 क, जहरीली शराब बेचने की धारा 49 क एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 50, 51,54 ,56, 59 ,63 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

Read More : BREAKING : भोपाल में मिले ब्लैक फंगस के 80 नए मरीज, 22 लोगों के आंखों की रोशनी हुई कम