दुनिया की दिग्गज तकनीकि कंपनी गूगल ने एक नए फीचर फास्ट पेयर का ऐलान किया है ताकि कंपनी की सभी डिवाइसे साथ में बेहतर तरीके से काम कर सके. कंपनी ने कहा है कि अब तक 3.6 करोड़ बार लोगों ने फास्ट पेयर का उपयोग अपने एंड्रॉयड फोन को सोनी, माइक्रोसॉफ्ट, जेबीएल, फिलिप्स, गूगल सहित कई मशहूर ब्रांडो के ब्लूटूथ डिवाइसों के साथ कनेक्ट करने में किया है.
एंड्रॉयड में इंजीनियरिंग के क्षेत्र के वीपी एरिक के ने मंगलवार को गूगल के आई/ओ सम्मेलन में कहा है, “आने वाले महीनों में हम फास्ट पेयर को कई और डिवाइसों में लेकर आ रहे हैं जैसे कि बीट्स के हेडफोन्स, बीएमडब्ल्यू और फोर्ड की कारें इत्यादि. एक सिंगल टैप के साथ ही आप एंड्रॉयड फोन को ईयरबड्स, स्पीकर्स, वीयरेबल्स या कार जैसे अपने किसी भी पसंदीदा एक्सेसरीज के साथ पेयर कर सकते हैं.”
एरिक ने आगे कहा, “हम रिमोट-कंट्रोल फीचर्स पर भी काम कर रहे हैं ताकि आप सीधे अपने एंड्रॉयड फोन से आसानी से अपने टीवी को नेविगेट कर सके. ऐसे में अगर टीवी का रिमोट पास में न भी हो तो भी आप अपने पसंदीदा शो का आनंद ले सकेंगे.” एंड्रॉयड फोन्स में इस इन-बिल्ट रिमोट कंट्रोल फीचर की शुरूआत इस साल के अंत तक होगी.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक