बलरामपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान कस्टम मिलिंग कर चावल जमा करने के लिए मिलर्स के साथ अनुबंध किया गया है. बावजूद इसके मिलर्स मिलिंग क्षमता के अनुरूप कस्टम मिलिंग का कार्य ठप है. इसलिए कलेक्टर श्याम धावड़े ने 14 राइस मिलर्स को नोटिस जारी किया है. समय पर नोटिस का जवाब नहीं देने पर ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा.

जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा कि राइस मिलर्स तत्काल अपने मिल की क्षमता के अनुरूप समितियों में शेष धान का डीवो कटाकर उठाओ करें. स्वयं उपस्थित होकर नोटिस का जवाब दें. 2 दिनों के भीतर के भीतर जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: पूर्व CM डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज 

बता दें कि बलरामपुर जिले में समितियों में हजारों क्विंटल धान अभी भी पड़े हुए हैं, जो आज समय बारिश के कारण धान खराब हो रहे हैं. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान होगा. धान की बर्बादी होगी. प्रदेश के कई जिलों में अभी बारिश हो रही है. जिससे धान केंद्र में रखे धान भीग रहे हैं. इसलिए कलेक्टर ने नोटिस जारी कर धान का उठाव करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material