रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-49 अकलतरा पर बड़ा हादसा हो गया. एक एंबुलेंस सड़क पर खड़ी माजदा से जा भिड़ी. इस हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मरीज को इलाज के लिए जांजगीर से बिलासपुर लाया जा रहा था.
एंबुलेंस माजदा से भिड़ी
घटना गुरुवार देर रात करीब 3 बजे की है. राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर अर्जुनी अमन ढाबा के पास एक माजदा खड़ी थी. इसी दौरान जांजगीर से आ रही एंबुलेंस ड्राइवर की नजर माजदा पर नहीं पड़ी और उसमें जा भिड़ी. इस जोरदार टक्कर में एंबुलेंस ड्राइवर और मरीज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एंबुलेंस में सवार मरीज के परिजन भी घायल हो गए.
घायलों को 122 डायल टीम की मदद से 108 संजीवनी एक्सप्रेस से बिलासपुर भेजा गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.
घटना की सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा मर्चुरी भेजा गया. मृतक मरीज कोरोना संकमित था, जिसे घटनास्थल से कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को पैक कर भिजवाया गया.
पुलिस के अनुसा,र एंबुलेंस ड्राइवर की पहचान झलमला निवासी धीरज यादव पिता मनोज यादव (22 वर्ष) के रूप हुई है. वह अपने मामा पामगढ़ निवासी का एंबुलेंस चलाता था.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
इसे भी पढ़े- कोरोना का खौफ: 1 लाख इनामी समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन मिले पॉजिटिव
इसे भी पढ़े- कोरोना का सितम: महज 13 घंटे में तबाह हुआ पूरा परिवार, वायरस ने ले ली इतने लोगों की जान
इसे भी पढ़े- कोरोना का सितम: महज 13 घंटे में तबाह हुआ पूरा परिवार, वायरस ने ले ली इतने लोगों की जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक