राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौत को लेकर राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है. मौतों को लेकर कांग्रेस जहां सरकार पर लगातार वार कर रही है, वहीं बीजेपी भी चुप बैठने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ पर एफआईआर के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस आर-पार के मूड में नजर आ रही है. जिसको लेकर कांग्रेस सोमवार को सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ दर्ज कराएगी.

क्राइम ब्रांच में कांग्रेस ने दिया आवेदन
कांग्रेस ने प्रशासन से सीएम शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व महापौर विभा पटेल, विधायक कुणाल चौधरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफआईआर के लिए क्राइम ब्रांच में आवेदन सौंपा है.

बीजेपी अन्य जिलों में कमलनाथ पर FIR दर्ज कराएगी
एक तरफ सीएम शिवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस क्राइम ब्रांच में शिकायती आवेदन सौंपेगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी फिर आज पूर्व सीएम कमलनाथ पर पर हमला करने को तैयार है. जिसको लेकर दूसरे जिलों में बीजेपी कमलनाथ के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कराएगी. भारतीय जनता पार्टी भोपाल के बाद अन्य जिलों में भी एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में ज्ञापन सौंपेगी.

इसे भी पढ़ें : शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को बताया धृतराष्ट्र, कहा- नहीं तो कमलनाथ पर कार्रवाई करें

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. कमलनाथ के ऊपर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें : अब MP में ADM ने सरेराह युवक को मारा थप्पड़, जानिये क्यों भड़की लेडी सिंघम

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें