राकेश चतुर्वेदी/ शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्विट से सियासत गरमा गई है. दिग्विजय सिंह ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक तरफ पं. नेहरू वैज्ञानिक अलर्ब आइंस्टीन के साथ दिख रहे हैं, और वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी बाबा रामदेव के साथ दिख रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने पीएम और रामदेव की फोटो पर कटाक्ष किया, लिखा कि ‘मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. यह चित्र ही काफ़ी है.’ दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है.
मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। यह चित्र ही काफ़ी है। pic.twitter.com/sghkGX9MQu
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 27, 2021
इसे भी पढ़ें ः 6 करोड़ का लग्जरी विमान बना कबाड़, हादसे के बाद 20 दिन से ग्वालियर में खड़ा, अब किराए पर विमान लेगी शिवराज सरकार
विजयवर्गीय ने ट्विट करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को नेहरू जी की पुण्यतिथि पर नेहरू और मोदी की तुलना की है. उन्होंन ने कहा कि दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं, लेकिन अंतर कार्यशैली का है. नेहरू जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी जी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर समस्या का समाधान किया.
कांग्रेस नेता @digvijaya_28 जी ने आज नेहरू जी की पुण्यतिथि पर नेहरू जी और मोदी जी की तुलना की है।
दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं अंतर कार्यशैली का है।
नेहरू जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी जी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर समस्या का समाधान किया।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 27, 2021
इसे भी पढ़ें ः अजब MP का गजब रेलवे स्टेशन: हाई स्पीड से गुजरी ट्रेन, भरभराकर गिरा रेलवे स्टेशन, घटिया निर्माण की खुली पोल
बता दें कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज पुण्यतिथि है. 57 साल पहले दिल का दौरा पड़ने से जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ था. 27 मई 1964 को जवाहरलाल नेहरू ने अंतिम सांस ली थी. उनकी पुण्यतिथि पर देश उनको नमन कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया.
इसे भी पढ़ें ः अलग अंदाज में नजर आए मंत्रीजी, खेतों में ट्रैक्टर से जुताई करते हुए तस्वीरें वायरल
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक