बीजापुर। कोरोना वायरस के चलते नक्सली भी दहशत में हैं. संगठन के कई माओवादी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज अस्पताल में भर्ती एक नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत हो गई. इस नक्सली कमांडर को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे तीन नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी तेलंगाना के कोठागुडम जिले से हुआ है.

बीजापुर का निवासी था नक्सली कमांडर

जानकारी के मुताबिक मृतक नक्सली कमांडर का नाम कोरसा गंगा उर्फ़ आयतु है, जो कि बीजापुर जिले के गोरना का रहने वाला था. कोरसा नक्सलियों के बटालियन के टैक टीम का मेंबर था. बताया जा रहा है कि कई और नक्सली कमांडर भी कोरोना से संक्रमित हैं.

इसे भी पढ़ें- 

3 अन्य नक्सली गिरफ्तार, एक संक्रमित

नक्सली कमांडर को अस्पताल में छोड़कर भाग रहे अन्य तीन नक्सली को भी गिरफ़्तार किया गया है. कोरोना से जिस नक्सली की मौत हुई, उसे ये तीनों नक्सली अस्पताल में छोड़कर लौट रहे थे. गिरफ़्तारी के बाद इनका कोरोना टेस्ट किया गया, तो एक नक्सली की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोठागुडम एसपी सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की है.

नक्सलियों में कोरोना का खौफ

बता दें कि भारत में कोरोना का कहर थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है. कोरोना का खौफ नक्सलियों में भी देखा जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते कई नक्सलियों की मौत भी हो गई है. इसके अलावा कई नक्सली संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material