सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना काल में कॉलेजों की परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही है, लेकिन लेट परीक्षा शुल्क भी लगाया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने परीक्षा शुल्क कम करने और छात्रों से लेट फीस नहीं लेने समेत 5 सूत्रीय मांग की है. एबीवीपी ने पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. 5 दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में सभी वर्ग के लोग प्रभावित है. छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने से लॉकडाउन की स्थिति थी. हाल ही में कोरोना महामारी के बीच रवि शंकर विश्विद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. विश्विद्यालय अपने छात्रों से बहुत ज़्यादा परीक्षा शुल्क ले रही है.
इसे भी पढ़ें-
- VIRAL VIDEO: बेहोश कोबरा को मुंह से दी ऑक्सीजन, कुछ ही देर में सांप की लौटी सांसें
- Lalluram.com Fact Check : CM भूपेश बघेल ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज, सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर निकली झूठी, पढ़िए पूरी खबर
ABVP का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से फॉर्म नहीं भर पाए छात्रों से लेट फीस लिया गया, जो अनुचित है. कोरोना के चलते सभी वर्ग की आर्थिक स्थिति खराब है. ऐसे में पूरा परीक्षा शुल्क और लेट फ़ीस लेना उचित नहीं है. जबकि परीक्षा भी ऑनलाइन ली जा रही है. इसके साथ ही कई छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए है. अब विश्विद्यालय ने पोर्टल बंद कर दिया है.
ABVP की ये हैं मांगें
- परीक्षा शुल्क 50% कम किया जाए.
- लेट फीस लेने पर तत्काल रोक लगाई जाए.
- जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके लिए कुछ दिन ऑनलाइन पोर्टल को पुनः शुरू किया जाए.
- कॉलेज के पास रहने वाले विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका कॉलेज से ही उपलब्ध कराई जाए.
- जो छात्र किसी कारण से परीक्षा ना दे पाए हो, उनकी परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाए.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक