रायपुर. अब पूरी दुनिया में कोरोना इलाज में उपयोगी एंटीबॉडी कॉकटेल इंजेक्शन की डिमांड और पूछ परख बढ़ गई है. मध्यभारत में बिलासपुर में सबसे पहले इस इंजेक्शन का इस्तेमाल हुआ. अब कंपनी ने डिमांड के अनुसार इसे ऑर्डर करना शुरू कर दिया है.
Cipla दवा कंपनी से बातचीत के बाद पता चला कि ट्रंप को लगने वाला एंटीबॉडी कॉकटेल इंजेक्शन आज की तारिख में छत्तीसगढ़ में सिर्फ मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल में मौजूद है. इसके अलावा महादेवघाट रोड़ स्थित ओम हॉस्पिटल ने भी ये इंजेक्शन कंपनी को आर्डर किया है जो सोमवार तक सप्लाई होने वाला है. इसके अलावा अभी कही इस इंजेक्शन की उपलब्धता होने से कंपनी ने इंकार किया है.
श्री बालाजी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि उक्त इंजेक्शन अस्पताल में शनिवार शाम को ही पहुंचा है. अब इसे सबसे ज्यादा जरूरतमंद मरीज को लगाया जाएगा, जो अस्पताल में भर्ती नहीं है.
उन्होंने बताया कि डॉ दीपक जायसवाल को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वे इस दवा के इस्तेमाल से जुड़े प्रोटोकॉल और भारत सरकार की गाइडलाइन की जानकारी एकत्र कर ले. जिससे इस दवा के इस्तेमाल के बाद मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
बता दें कि इस इंजेक्शन की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए (60 हजार रुपए प्रति मरीज) है जो 2 मरीजों को लग सकती है. हालांकि इस इंजेक्शन खुलने के 36 घंटे के अंदर ही इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
अस्पताल में भर्ती मरीजों को नहीं लगाया जा सकता है ये इंजेक्शन
इस इंजेक्शन को मध्य भारत में सबसे पहले बिलासपुर में इस्तेमाल करने वाले डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि इस इंजेक्शन के अपनी माता-पिता को लगाने से पहले पूरे लिट्रेचर उन्होंने विस्तार से पढ़े. जिसमें ये स्पष्ट हुआ कि अस्पताल में भर्ती ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें ये इंजेक्शन नहीं लगाया जा सकता है. (किन मरीजों को लग सकता है ये इंजेक्शन, ये जानने यहां Click करें)
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक