रायपुर। पदोन्नति का इंतजार करते-करते सोमवार 31 मई को छत्तीसगढ पुलिस महकमे के चार जांबाज अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे. पुलिस विभाग में 39 साल तक सेवाएं देने के दौरान ये अधिकारी बेदाग रहे. इन अधिकारियों को इस बात की टिस है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) पद की पात्रता रखने व वरिष्ठ वेतनमान श्रेणी का अधिकारी होने के बावजूद पदोन्नति से वंचित रहे.

पुलिस महकमे में बेहतरीन पुलिस अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाले उप पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर सतेन्द्र पाण्डेय, सीएसपी बिलासपुर राम नारायण यादव, उप पुलिस अधीक्षक वि.आ.सू. पुलिस मुख्यालय रायपुर बलवीर सिंह रावत व उप पुलिस अधीक्षक आईजी कार्यालय दुर्ग रेंज अजीत कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत की पात्रता रखते थे.

सभी सोमवार 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे. वहीं इस सूची में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वि.आ.सू पुलिस मुख्यालय रायपुर राजीव शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय दुर्ग के शौकत अली शामिल हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के पद पर उनकी ज्वाइनिंग हुई थी. टीआई के बाद सीएसपी बने थे. पात्रता के अनुसार उन्हें एडिशनल एसपी बनना था. लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण उन्हें इससे वंचित होना पड़ा. उन्होंने बताया कि डीपीसी और समय पर बैठक नहीं होने के कारण उनकी पदोन्नति नहीं हो पाई. दो तीन दिन पहले इसके लिए बैठक हुई थी, लेकिन उसमें क्या हुआ पता नहीं.

इसे भी पढ़े- फिल्मी चस्का: पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर डाली फोटो, लिखा-‘डॉन को पकड़ना नामुमकिन है’, फिर पुलिस ने ऐसे किया मुमकिन… 

इसे भी पढ़े- नाती के हमले से बुजुर्ग महिला ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, तमाशबीन बने रहे जिम्मेदार

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22