छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना की दूसरी लहर धीमी क्या हुई लोगों को करोड़ों खर्च कर ‘दो गज की दूरी’ का पालन करने के जागरूक करने वाली निगम और इसके महापौर और पार्षद यहां तक की विधायक भी इसका पाल करना भूल गए है.
मौका था एक वार्ड में नाली के निर्माण के भूमिपूजन का. इसकी एवज में फोटो खिंचवाने के चक्कर में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना ही ये भूल गए. खैर, भला इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी कौन करेगा. लेकिन हम आपसे अपील करते है कि कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन इसे पूरे तरह हराना अभी बाकी है. इसलिए दो गज दूरी और मास्क है जरूरी के नियमों का पालन जरूर करें.
क्या होना है निर्माण?
आपको बता दें कि नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 के क्षेत्र में 14 वें वित्त आयोग के मद से 19 लाख रूपये में वार्ड के अनुपम नगर में नई नालियों के निर्माण का कार्य एवं नगर निगम के सामान्य मद से मस्जिद के पास ग्रिल एवं पेवर लगाने 5 लाख में, खपराभट्टी शमशानघाट के बाहर शेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य 4 लाख 92 हजार रूपये में, वहां पेवर लगाने का कार्य 4 लाख 75 हजार रूपये में, जनता क्वाटर सेक्टर -2 में नाली निर्माण कार्य 10 लाख 43 हजार रूपये में,अनुपम नगर में पेवर लगाने का कार्य 4 लाख 90 हजार रूपये में, खपराभट्टी स्थित बाउंड्रीवाल में पेंटिंग कार्य 4 लाख 96 हजार रूपये में, शक्ति नगर मंदिर स्थित प्रथम तल का निर्माण कार्य 5 लाख रूपये में और वार्ड के तहत राजीव नगर में मुख्य मार्ग से शिव मंदिर के समीप विद्युतीकरण कार्य 4 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से इस प्रकार कुल 9 विविध स्थानों पर वार्ड नम्बर 11 के क्षेत्र में नये विकास कार्य 63 लाख 76 हजार रूपये की लागत से बनने वाले है.
कौन-कौन था मौजूद ?
नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, वार्ड पार्षद अमितेश भारद्वाज, पूर्व पार्षद राकेश धोतरे, जोन 3 के जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक, जोन कार्यपालन अभियन्ता चित्रसेन प्रधान सहित समेत अन्य कई जनप्रतिनिधि.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक