शब्बीर अहमद, ग्वालियर/भोपाल। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं। इंजेक्शन और दवाई के अभाव में लोगों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। ग्वालियर में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए सीएम शिवराज और मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से गुहार लगाने वाली लड़की के पिता की मौत हो गई।
सोशल मीडिया में लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद ोसनू सूद ने भी मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए थे। वहीं बीजेपी नेता लोकेन्द्र पराशर और कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी इंजेक्शन के लिए प्रयास किये थे।
इसे भी पढ़ें ः VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री की सरकारी गाड़ी में शराबखोरी, दिग्विजय का तंज, कहा- कुछ करो शिवराज या सिंधिया का डर है
लड़की के पिता की जान बचाने के लिए 50 इंजेक्शन की आवश्यकता थी लेकिन सारे प्रयासों के बाद भी महज 6 इंजक्शनों की ही व्यवस्था हो पाई थी। इलाज के अभाव में लड़की के पिता राजकुमार शर्मा की मौत हो गई।
राजकुमार शर्मा को कोरोना हुआ था उससे ठीक होने के बाद उन्हें ब्लैक फंगस ने जकड़ लिया था। ब्लैक फंगस की वजह से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पहले उनकी एक आंख निकाल दी थी और बाद में ऊपरी जबड़ा। डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने के लिए इंजेक्शन की व्यवस्था करने कहा था लेकिन इंजेक्शन नहीं मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें ः कोरोना से मौत की संख्या सरकार ने बताई शून्य, पूर्व मंत्री ने पेश किया श्मशान घाट का आंकड़ा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक