शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कल सरकार कोरोना से मौत का आंकड़ा जीरो बता रही है जबकि श्मशान घाट में इसका आंकड़ा 14 है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है ताकि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता न देना पड़े।

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से निपटने सरकार ने बनाया प्लान ‘बी’

बिजली बिल माफ करें

पीसी शर्मा ने बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे बिल पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अप्रेल से लेकर 30 मई तक लॉक डाउन रहा लेकिन गरीब लोगों के बिल हजारों में आ रहे हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से बिजली बिल माफ किये जाने की मांग की है।

उधर प्रदेश के कई जिलों में देर रात तक शराब दुकाने खोले जाने के फैसले पर पूर्व मंत्री ने कहा कि जितने समय किराना दुकान और फल सब्जी की खुले उतने ही दुकान शराब की भी खुले।

इसे भी पढ़ें ः खाकी ने पेश की मानवता की मिशाल, विधायक के यहां राशन की गुहार लगाने पहुंची महिला की SI ने पैसे देकर की मदद

सेक्स वर्कर और बीजपी के बीच क्या संबंध

सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के एक आदेश पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सेक्स वर्कर ओर बीजेपी के नेताओ के बीच क्या संबध है जो उन्हें पहले वेक्सीन लगाई जा रही है, इसका जवाब बीजेपी नेता दें?

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें